आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में रविवार की सुबह टूबवेल का ख़राब मोटर सही करते समय करंट से पिता-पुत्र की मौत हो गई, वहीं पुत्री भी गंभीर रूप से झुलस गयी। घटना के समय पुत्र ट्यूबवेल का मोटर सही कर रहा था की करंट की चपेट में आ गया और उसे बचने के प्रयास में पहले पिता फिर बहन भी चपेट में आ गयी। घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी 36 वर्षीय सुनील पुत्र चन्द्रबली शर्मा खेत की सिंचाई करने के लिए सुबह परिजन के साथ घर के निकट ट्यूबवेल पर गया था। ट्यूबवेल का मोटर खराब था, सुनील ख़राब मोटर को सही करने लगा। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। सुनील की चीख सुनकर कुछ दूर पर मौजूद उसके पिता चन्द्रबली शर्मा (60 ) बचाने के लिए दौड़कर ट्यूबवेल पर गया और हाथ लगाते ही वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस बीच चंद्रबली की पुत्री रंगीता शर्मा (18 ) भी अपने पिता व भाई को बचाने के लिए दौड़ पड़ी, वह भी करंट की चपेट में आ गयी। तीनों की चीख सुनकर ग्रामीण भी आ गए। ग्रामीणों ने तीनों बिजली के करंट से दूर किया और उनहें लेकर लेकर सीएचसी पवई पंहुचाया । जहां डॉक्टर ने चन्द्रबली व सुनील को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर झुलसी रंगीता को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। रंगीता की भी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन मृत पिता व पुत्र के शव को लेकर घर चले गए। वहीं गांव के लोगों में शोक की लहर है।
Blogger Comment
Facebook Comment