आजमगढ़ :कलक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर रविवार को किसान सभा के आह्वान पर प्रदेश और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना दिया गया । किसानों को बुढ़ापे में पेंशन, फसलों का लाभकारी मूल्य, गन्ने का दाम प्रति कुंटल 450 रुपये, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग के समर्थन में नारे-बाजी की गयी । धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामजग ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट आज तक लागू नहीं की गई। पूरी दुनिया को कमा कर खिलाने वाला किसान है, मगर आज तक बुढ़ापे में पेंशन का हक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि किसान सभा की मुख्य रूप से किसानों को 10 हजार रुपये पेंशन, भूमि अधिग्रहण बिल 2014 वापस लेने, भूमि सुधार कानून लागू करने, कृषि, पशु बीमा, भूमिहीनों को भूमि, मकान बनाने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये आदि शामिल है। किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें जन विरोधी हैं। इसके चलते किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। इसके खिलाफ लामबंद होकर जन आंदोलन करने की जरूरत है। पूर्व जिला मंत्री रामाज्ञा यादव ने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई है, तब से अपराधिक घटनाएं और बढ़ गई हैं। अपराधियों पर अंकुश लगाने के बजाय अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। धरने को हरमंदिर पांडेय, खरपत्तू राजभर, जवाहर यादव, त्रिलोचन नाथ, गुलाब मौर्य, हीरा यादव, दीपक राय, चंद्रभान यादव, विश्राम चौहान, रामकेवल, दुर्बली राम, रामनेत यादव, रामटहल आदि ने संबोधित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment