.

.

.

.
.

भाजपा जनो ने निःशुल्क कनेक्शन अभियान में पहुंच बिजली आपूर्ति सही करने की मांग की

आजमगढ़:  भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष पर प्रदेश भर में चल रहे निःशुल्क कनेक्शन के तहत गुरूवार को शहर से सटे बद्दोपुर गांव के मलिन बस्ती में निशुल्क विद्युत कनेक्शन संयोजन का कार्य किया जा रहा हैं। कार्य की गति को देखने के लिए नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त मौके पर पहुंचे और सरकार की मंशा से अवगत पंहुचे ।  इस दौरान बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता डीके सिंह से नगर अध्यक्ष श्री गुप्त ने बताया कि शहर में इन दिनों बिजली कटौती से पूरा जनमानस त्रस्त है ऐसे में विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि बिजली आपूर्ति को ठीक किया जाय। इस दौरान नगर अध्यक्ष ने आगे बताया कि तहसील मुख्यालय पर बने 33/11 सब स्टेशन जुनैदगंज लगभग एक वर्षो से बंद पड़ा हुआ है, जो कि शहर में स्थान उपलब्ध न होने कारण उसे वहां स्थापित किया गया था। अगर इसे त्वरित संचालित कर दिया जाय तो नगर के आधे भाग में बिजली व्यवस्था दुरूस्त हो जायेगी और शासन की मंशानुरूप उपभोक्ताओं को बिजली मिलेगी। नगर अध्यक्ष की सलाह को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक अभियंता ने तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि इसे चालू किया जाय। इसी प्रकार शहर के रैदोपुर स्थित उपकेंद्र में बने सब स्टेशन को लगभग 6-7 वर्ष हो गये यह स्टेशन मात्र छह माह ही संचालित हो सका, ऐसे में स्टेशन पर लगी मशीने, ट्रांसफार्मर खराब हो रहे और शहर की आपूर्ति ओवर लोडिंग के कारण सुचारू रूप से नही हो पा रही है। इस पर भी त्वरित विचार करते हुए अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ओवर हेडिंग तरीके से तार को ले आना जो कि कई वर्षो से अंडर ग्रांउड खराब हो जाने के कारण बंद पड़ा था। कार्य योजना का प्रस्ताव हो चुका है, जल्द ही हम इसे शुरू करके जनता को राहत दे देंगे। अगली कड़ी में शहर के मध्य में टू इन टू फाइव एमवीए का एक सब स्टेशन जेल के सामने की जमीन पर लगना है जिसको जिलाधिकारी महोदय को संज्ञान में लाया गया है। जैसे ही जिलाधिकारी महोदय स्थान उपलब्ध करा देते है वैसे ही पं0 दीन दयाल उपाध्याय मिशन के अन्तर्गत सरकार से अनुमन्य सब स्टेशन है उसे स्थापित करा दिया जायेगा।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री ब्रजेश यादव, भाजयुमो जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्रा, आईटी सेल प्रभारी वरूण राय, निखिल राय, अवनीश चतुर्वेदी आदि सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment