.

.

.

.
.

2095 चिन्हित सरकारी भूमि कब्जाधारियों से 799.416 एकड़ भूमि कराई गयी मुक्त

आजमगढ़ 31 अगस्त 2017 -- मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में गठित जिला स्तरीय तथा तहसील स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से तालाब, पोखरी, चरागाह, रास्ता, भीटा, बाहा या शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों तथा अतिक्रमणकारियों के रूप में कुल 2095 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन अवैध कब्जाधारियों तथा अतिक्रमणकारियों द्वारा कुल 827.940 एकड़ भूमि पर कब्जा है। 799.416 एकड़ भूमि से तहसील स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है तथा 25 वृहद भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले कब्जेदारों/अतिक्रमणकारयिों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया है तो वे स्वतः कब्जा हटा लें अन्यथा कब्जा हटाने के साथ-साथ कब्जाधारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment