आजमगढ़ 09 अगस्त 2017 -- जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अध्ययनरत् दिव्यांग छात्र/छात्राओ के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें उनका आॅपरेशन तथा सहायक उपकरण बैसाखी, सुनने का यन्त्र आदि का वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने इस सम्बन्ध मे तैयारी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पात्र छात्र/छात्राओं के चयन के लिए प्रत्येक तहसील में परीक्षण कैम्प लगाया जायेगा। उन्होने सीएमओ डा0 एसके तिवारी को निर्देश दिया कि वें परीक्षण कैम्प के लिए डाक्टर की नियुक्ति करें तथा पात्रों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करेगे। इसके अतिरिक्त जिन्हे सहायक उपकरण देना है या आॅपरेशन करना है उन्हे चिन्हित करें। डा0 वाईके राय ने बताया कि दिमागी रूप से दिव्यांगता की जांच सम्बन्धी प्रमाण पत्र बीएचयू में तीन दिन भर्ती होने के बाद मिलेगा तथा श्रवणबाधित सम्बन्धी जांच रिपोर्ट जिला अस्पताल में दो दिन भर्ती होने के बाद मिलेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे बच्चों को कैम्प तक लाने की जिम्मेदारी सम्बन्धित प्रधानाचार्य/अध्यापक की होगी। बैठक का संचालन करते हुए प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी/डीआईओएस विनोद शर्मा ने बताया कि 8 तहसील मुख्यालयों के अतिरिक्त दो ब्लाक मिर्जापुर एवं महराजगंज के ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर दिव्यांग परीक्षण कैम्प लगाया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment