.

रानी की सराय: बैंक के फरमान से ग्राहक है पेरशान,नही मिल रहा पैसा

सेवा केंद्र पर बैंक उपभोगताओं की भीड़ 

रानी की सराय:आजमगढ़ : नोट बंदी के बाद से ही समय समय पर दिए जा रहे बैंको के तुगलकी फरमान से ग्राहक बेहाल है। कस्बें के एसबीआई बैंक द्वारा एक बार में दस हजार तक निकालने पर पांबदी लगाकर ग्राहक सेवा केन्द्र भेजा जा रहा है जिससे ग्राहको को काफी परेशानी झेलनी पड रही है। एक तरफ कई माह तक नोट बंदी के बाद पैसे की किल्लत से ग्राहक बेहाल थे किसी तरह कुछ व्यवस्था सही हुई तो अब बैको के फरमान से नई परेशानी खड़ी हो गयी। एसबीआई बैक मे जाने वाले ग्रहको को दस हजार तक लेन देन के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र भेज दिया जा रहा है। ग्रहको से कहा जा रहा है कि कार्ड है तो बैंक में जमा करे अन्यथा सेवा केन्द्र का सहारा लें। सवाल यह है कि बैक के सभी ग्राहको के पास कार्ड है नही ऐसे में कैसे पैसा जमा करें। सेवा केन्द्र भेजने के पीछे बैंक की जो भी मंशा हो लेकिन यह तुगलकी फरमान ग्राहको के लिए मुसीबत से कम नही है। ग्राहक सेवा केन्द्र पर भीड बढने से ग्राहक वहा भी सुबह से शाम तक बेहाल हो रहे है। क्षेत्र के अजय,रंजीत,विनय,चंदन,सुबाष,गुलाब,संतोष आदि ने जिला प्रशासन से समस्या से निजात की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment