.

सगड़ी : विधायक वंदना विधानसभा में उठाएंगी बाढ़ पीड़ितों का दर्द

सगड़ी:आजमगढ़ :  स्थानीय तहसील क्षेत्र क बसपा विधायक वंदना सिंह ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने मुराली के पुरवा, त्रिलोकी का पुरवा, महुला, सुरौली, दुवान आदि स्थानों का दौरा कर बाढ़  से हो रही कटान के बारे में पीड़ितों से जानकारी ली । विधायक वंदना सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का दर्द मई विधानसभा में उठाऊंगी  और प्रयास करुंगी कि फसल और भूमि गवां चुके किसानों को उनका मुआवजा मिल सके । बता दें कि सगड़ी तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी के कारण हर साल बाढ़ आती है । जिसके कारण देवरांचल के लोगों को बाढ़ की कठिनाइयों से रूबरू होना पड़ता है । हर साल किसानों की उपजाऊ भूमि जहां घाघरा में विलीन हो जाती है वही भारी संख्या में जन धन का भी नुकशान होता है । विधायक के साथ दौरा करने वालों में विधायक प्रतिनिधि मास्टर नागेन्द्र यादव, संतोष, केशव सिंह, कैलाश यादव, अरुण कुमार, मंटू सिंह, दानिश राम रामवृक्ष गौतम, चंद्रकांत सिंह मोहम्मद फरहान अतश्याम, मोहम्मद अहमद, राम प्रसाद पटेल बीरेंद्र राम, संजय सिंह आदि उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment