मेहनगर: आज़मगढ़ : स्थानीय तहसील मेंहनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन रूप में एडीएम प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कुल 59 प्रार्थना पत्र फरियादियो द्वारा डाले गये। जिसमें एक भी प्रार्थनापत्र का निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया। समस्त प्रार्थनापत्रो को विभाग वार सौपते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सबका निस्तारण हो जाना चाहिए। वही लेखपालो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग भू .माफियाओं खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए कठोर कदम उठाये। भू माफियाओं को 15 दिन पहले नोटिस जारी कर अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त कराए। ध्वस्त कराने में जो खर्च आये उसे माफिया से वसूला जाए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अशोक सिंह, तहसीलदार गजानन दुबे,नायब तहसीलदार अर्बिन्द कुमार,कानूनगो अमित कुमार सरोज एवं समस्त लेखपाल उपस्थित रहें।
थानाध्यक्ष सहित सात का कटा एक दिन का वेतन,मचा हड़कंप मेहगनगर। तहसील में सम्पूर्ण समाधान पर अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का एसडीएम प्रशासन ने निर्देश दिए। तहसील समान दिवस पर पहुंचे एडीएम प्रशासन लव कुश त्रिपाठी ने पहले कर्मचारियों की उपस्थिति पर ध्यान देते हुए कहा कि बहुत सारी कुर्सी खाली है। तुरन्त रजिस्टर मांग कर देखा तो चकबन्दी अभियन्ता हनुमान लाल, विकास खण्ड तरवाँ एडीओ पंचायत, विकास खण्ड पल्हना सहकारिता और एडीओ पंचायत,विकास खण्ड मोहम्मदपुर के एडीओ पंचायत, सहकारिता और समाज कल्याण और थाना रानी की सराय के थानाध्यक्ष को अनुपस्थित अंकित करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिये।
Blogger Comment
Facebook Comment