सगड़ी : आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में बिजली कटौती से परेशान जनता त्राहि त्राहि कर रही है । ऐसे में भाजपा नेता अरविंद जायसवाल अपनी सरकार के बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं । अरविंद जायसवाल ने बुधवार को अपने आवास पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी दी कि कर्मचारी अपने रवैया में सुधार लाएं नहीं तो मजबूर होकर के बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा । भाजपा नेता को अंदेशा है कि बिजली विभाग के अधिकारी विपक्षी खेमे से मिले हुए है । ताकि जनपद में बिजली व्यवस्था दुरुस्त न हो सके । भाजपा नेता ने कहा कि जहां देश प्रदेश में बिजली को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री प्रयास करके पूरे प्रदेश और देश में बिजली दे रहे हैं । वहीं सगड़ी क्षेत्र में लगातार कई माह से बिजली की कटौती हो रही है जिस से जनता को काफी परेशानी है । भाजपा नेता ने कहा कि इस संबंध में सक्षम अधिकारियों से कई बार बिजली सुधार के लिए वार्ता की गई लेकिन अधिकारी कोई न कोई समस्या बता कर के टालू रवैया अपनाया रहे हैं । कहां की जीयनपुर फिटर से आजमगढ़ तक 33,000 केवीए का तार जर्जर हो गया है और आए दिन टूटता है । पूरे दिन कर्मचारी बनाने और जोड़ने में लगे रहते हैं । जिससे बिजली कभी आती और कभी कट जाती है । यही नहीं जीयनपुर हाइडिल का ट्रांसफार्मर जर्जर हो चुका है । लोड पड़ता है वह बंद हो जाता है इसके संबंध में तत्कालीन मुख्य अभियंता मंडल आजमगढ़ से वार्ता की गई लेकिन इसके बाद भी नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया । भाजपा नेता ने कहा कि अगर बिजली में सुधार नहीं हुआ तो अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment