.

जिलाधिकारी ने ब्लाक तहबरपुर के चकवारी ग्राम का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया

आजमगढ़ 02 अगस्त 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने ब्लाक तहबरपुर के चकवारी ग्राम का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया। उन्होने निर्देश दिया कि गांव के वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों का आॅनलाइन फार्म भरवा दें। लेखपाल गांव में  ही ऐसे व्यक्तियों का आय प्रमाण पत्र जारी कर दें। उन्होने कहा कि पूर्व में कराये गये बेसलाइन सर्वे के पात्र व्यक्तियों को शौचालय निर्माण हेतु रू0 12000/- दिये जायेगें। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अपील किया कि खुले में शौच न जाये। घर में  शौचालय बनवाकर उपयोग करें तथा विभिन्न बिमारियों से बचें। उन्होने कहा कि प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस आयोजित होता है जिसमें बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण तथा जांच की जाती है, नवजात बच्चों का वजन किया जाता हैै। आंगनवाड़ी कार्यकत्री पोषाहार वितरित करती है तथा किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली वितरित  की जाती है। सभी ग्रामवासी इसका लाभ उठायें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गांव में सभी सरकारी कर्मचारी, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, सफाईकर्मी एवं अन्य की एक निगरानी समिति गठित करें। जो लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित करेगी। गांव में  ट्रिगरिंग समिति के सदस्यों को भी सक्रिय करे जो लोगों को खुले में शौच से रोके तथा गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाए। डीपीआरओ जीतेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि गांव में 140 परिवारों में शौचालय निर्मित है।
ग्रामवासियों ने बताया कि गांव चारों ओर से पानी से घिर जाता है। नाला पर पानी आ जाने से आवगमन में परेशानी होती है। जिलाधिकारी ने पाइप डलवाकर समस्या का निराकरण करने का बीडीओ को निर्देश दिया। सीएमओ डा0 एसके तिवारी ने बताया कि स्कूल में  टीम भेजकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। गम्भीर बीमारी होने पर मेडिकल कालेज भेजकर इलाज कराया जाता हैै। इस प्रकार 25 बच्चों का इलाज कराया गया है। इस मौके पर गांव में  स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया तथा बच्चों , महिलाओं एवं बुजुर्गो की जांच कर आवश्यक दवाएं वितरित की गयी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment