आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढवा भदौरा के पास सोमवार की देर शाम को अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई जिससें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के खुद्दीपुर खुसवा गांव निवासी मृतक रणजीत 38 पुत्र जयराम सोमवार की देर शाम को अपनी रिश्तेदारी से लौट रहा था साथ में उसका मित्र अर्जुन 38 पुत्र सीतामणी भी था। जैसे ही रणजीत अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदौरा गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकराई और रणजीत की मौके पर मौत हो गई जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए •ोज दिया और घायल को उपचार के लिए जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया है। मृतक रणजीत के पास दो पुत्र पांच पुत्री बताया गया है और वह ट्रक चलाता था।
Blogger Comment
Facebook Comment