आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के भादो गांव मे विवादित कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने सामने होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी रुकवा कर दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया। तहसील क्षेत्र भादों गांव मे वीझली राजभर पुरवा से लगा दुसरे दूसरे वर्ग का कब्रिस्तान है। राजभर पुरवा के लोगों कहना है कि दूसरे सम्प्रदाय के लोगों द्वारा जबरदस्ती उन लोगों की आबादी की जमीन के साथ साथ ग्राम समाज की जमीन को भी कब्रिस्तान की जमीन के साथ लेखपाल को मिला कर घेराबंदी की जा रही हैं और उनके पुरवा का रास्ता भी बन्द कर दिया गया है। कहा गया की इसकी शिकायत दर्जनों बार तहसील अधिकारियों से की गई। तहसीलदार शिवसागर दुबे द्वारा मौका का मुआयना भी किया गया था । लेकिन आज तक न तो नापी हो सकी और न तो उन लोगों को रास्ता मिल सका । जिससे मंगलवार को तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते कब्रिस्तान घेराबन्दी के दौरान नों पक्ष आमने सामने हो गये। सुचना पर त्तपरता दिखते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ पाण्डेय ने मौके पर हो रही घेराबंदी को रुकवा दिया और दोनो पक्षों को तहसील मुख्यालय पर पहुचने को कहा। तहसीलदार शिवसागर दुबे ने भी सभी पक्षों को सुनने के बाद बुधवार को स्वत: लेखपालों के टीम के साथ नापी कराने का आश्वासन दिया और लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की। दोनों पक्षों ने सहयोग का आश्वाशन भी दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment