रानी की सराय:आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवां गांव के पास बुधवार की देर रात में ट्रेन से कट कर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कारणो के लेकर पुलिस असमंजस में है। एक तरफ दुघर्टना मान रही है तो दूसरी तरफ आत्महत्या। मृतक की पहचान घटनास्थल के पास ही गांव के मनीष के रूप में हुई। कोटवा गांव के पास रेलवे ट्रैंक पर क्षत विक्षत शव देख प्रात:शौच के लिए निकले ग्रामीणो ने सूचना पुलिस को दी। तकरीबन एक घटें के बाद पहुची पुलिस ने शव को कब्जें में लिया। ग्रामीणो ने शव की पहचान कोटवा गांव के मनीष यादव पुत्र सुरेन्द्र के रूप में हुई। मृतक दो भाईयो में छोटा और अविवाहित था। बडा भाई बाहर रहकर कमाता है जबकि मनीष घर ही रहता था। पुलिस के मुताबिक शव ट्रैक के बीच में मिला है। इसी को लेकर जहाँ पुलिस दुघर्टना मान रही है वही आत्महत्या से भी इंकार नही किया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment