सगड़ी: आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बुधवार देर रात चोरों ने अलग- अलग स्थान पर दो मकान में नकब लगाकर गहने और नकदी उठा ले गए। सुबह गांव पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दे दी है। रौनापार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी अच्छेलाल पटेल पुत्र रामजतन ने अपने परिवार के साथ खेत में ईट का कच्चा मकान बनाकर तीन वर्षो से रहता है। दूसरी ओर राजकुमार यादव पुत्र गोरखनाथ 2008 में चक्की हाजीपुर गांव घाघरा नदी में समाहित हो जाने के कारण पहाड़पुर गांव के पश्चिम दिशा वरडीहा रोड पर पैसे के अभाव से ईट का कच्चा मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे है। बुधवार की रात्रि में चोरों ने दो मकानों में एक जैसा ही सेंध काटकर चोरी किया । दोनों का मकान लगभग 7 किमी दूरी पर है। दोनों लोगो को जानकारी सुबह चार बजे करीब मिली। घटना की सूचना मिलते ही गांव में संनसनी फैल गयी। अच्छेलाल के घर से दो हजार रुपये नगद व तीन थान जेवर और राजकुमार यादव के घर से 50 हजार नगदी व एक सोने का चैन पर चोरो ने किया है । चोरो ने दोनों के घर से 200 मीटर की दूरी पर खाली बक्से छोड़े थे। पीड़ितों ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment