संजरपुर/आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के कुरियावां गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। विवाहिता के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगा थाने में तहरीर दी है । जानकारी के अनुसार ग्राम कुरियावां थाना सरायमीर निवासी अब्दुल अली पुत्र बन्दे अली ने थाना में तहरीर दी है कि मेरी 25 वर्षीय बेटी नाजिया का विवाह 25 जून 2012 को गांव के ही मो. शहजाद पुत्र शेख मोहम्मद के साथ हुई थी शहजाद का अवैध सम्बंध बडे भाई की पत्नी के साथ था, जिसके चलते शहजाद और भाभी दोनों मिलकर पैसों की मांग करते और मारते पीटते थे। दो दिन पूर्व भी मेरी बेटी को दोनों ने मिलकर मारा पीटा था मैंने फोन करके बेटी को समझाया कि सब्र करके रहो मैं पैसे का इन्तेजाम करता हूँ। 20 जुलाई 017 की रात लगभग डेढ़ बजे शहजाद के घर के सामने वाले ने फोन किया कि आप जल्द से जल्द अपनी बेटी के घर पहुंचे वह जल गई है, मैं सूचना पाते ही गांव के प्रधान को साथ में लेकर नाजिया के घर गया देखा कि नाजिया पूरी तरह जल चुकी थी मुझे पूरी शंका है कि शहजाद ने अपनी भाभी के साथ मिलकर पहले उसे मारा फिर जला दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धारा 498,304बी आईपीसी व 3.4 डीपीए के मुकदमा दर्ज किया। घटनास्थल पर सीओ फूलपुर संतोष सिंह, थानाध्यक्ष राम नरेश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाना पर लाया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment