रानी की सराय: आजमगढ़ : शासन द्वारा अवैध कब्जा मुक्ति अभियान के तहत क्षेत्र के चकसेठवल गांव में कीमती भूमि से तहसीलदार के नेतृत्व में गुरूवार को राजस्व टीम ने कब्जा मुक्ति कराया। यहाँ जेसीबी लगवा कर अवैध कब्जा ढहा दिया गया । प्रशासन के इस अभियान से हडकम्प मचा रहा। गौरतलब है की चकसेठवल गांव स्थित रेलवे स्टेशन के समीप काफी दिन से ग्रामसमाज की भूमि पर अवैध कब्जा था। राजस्व टीम की रिपोर्ट पर तहसीलदार सदर रत्नेश तिवारी ने मौेके पर पैमाइश के बाद टीनशेड आदि रखकर किये गये कब्जे को जेसीबी से ढहवां दिया। तहसीलदार ने बताया की कब्जा मुक्त हुई भूमि की करोडो रुपए की व्यावसायिक कीमत है। तकरीबन एक घण्टे तक चली कार्यवाही से हडकम्प मचा रहा। मौके पर लेखपाल कानूनगो,पुलिस टीम भी मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment