.

शराब के विरोध में आगे आए महिलाएं-विधायक वंदना सिंह

सगड़ी/जीयनपुर:आजमगढ़ : सगड़ी विधानसभा की बसपा विधायक वंदना सिंह ने गुरुवार को बातन, ओढ़रा सलेमपुर,चौको खुर्द,खांड़ व अजमतगढ़ नगर पंचायत में जहरीली शराब पीने से मरे लोगो के परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द बांटा और कहां की शराब के खिलाफ महिलाओं को आगे आना पड़ेगा तभी जाकर परिवार सुरक्षित और सुखी हो पाएगा। विधायक वंदना सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जितना भी उनसे बन पायेगा वह हमेशा पीड़ित परिवारों के लिए करती रहेंगी। ओढ़रा सलेमपुर में जुटी सैकड़ों महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि आज के परिवेश में घर की महिलाओं की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। महिलाएं पुरुषों को शराब पीने से रोके और उन्हें समझाएं कि शराब पीने से जहां मौतें होती हैं,वही परिवार में कलह के और बेरोजगारी फैलती है। जिसके कारण अच्छा.खासा परिवार बबार्दी के कगार पर आ जाता है। विधायक की बातों का महिलाओं ने भी समर्थन किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में गांव में ही शराब बेचने देंगे ना ही अपने घर के पुरुषों को शराब पीने देंगे मृतक सोबरी का चेक दूसरे नाम से बन जाने के बारे में गांव वालों ने बताया इस पर विधायक ने फोन से ही तहसीलदार सगड़ी को चेक उसकी पत्नी सुनीता के नाम से जल्द से जल्द बनवा कर देने की बात कही। इस दौरान प्रमोद कनौजिया पूर्व प्रधान, जितेंद्र पासवान ग्राम प्रधान, इनरावती, राजेंद्र पाठक, राजनाथ पासवान, धर्मेंद्र पासवान, महेंद्र पटेल, जनपत पासवान, सुंदर पासवान, केशो सिंह व विधायक प्रतिनिधि मास्टर नागेंद्र यादव उपस्थित थे।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment