.

दिल्ली का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,एसपी ग्रामीण को भी लगी गोली


आजमगढ़। देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश में आतंक का पर्याय बने व दिल्ली पुलिस द्धारा घोषित एक लाख रूपये के ईनामी लुटेरे और उसके साथी की मंगलवार – बुद्धवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक के बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगने से  वे बाल – बाल बच गये वही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व ईनामी लुटेरा फायरिंग में घायल हो गए । घायल लूटेरे को चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रिफर कर दिया, जबकि एएसपी का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। वही लुटेरे का एक साथी फरार हो जाने में कामयाब रहा। पुलिस ने इसके पास से पिस्टल, कारतूस और लूट की बाइक आदि बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात निजामाबाद थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी प्रदीप यादव जिला मुख्यालय से अपने घर वापस लौट रहा था। करीब 11 बजे वह जैसे ही भदुली पुल को पार किया सामने दो लोगों ने उसे तमंचे के बल पर रोका और उसके पर्स आदि के साथ उसकी बाइक भी लूट कर फरार हो गये। इसके बाद पीडित ने 100 नम्बर को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस के आला अफसरों के साथ जिले की पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे नगर कोतवाली के बाइपास पर जब पुलिस ने एक बाइक सवारों को रोकना चाहा तो उन्होने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने कन्ट्रोल रूम को सूचना देने के साथ लुटेरो का पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच सामने से पुलिस के वाहन को आता देख बदमाशों ने तमसा नदी के राजघाट स्थित बागलखराव पुल के पास अपनी बाइक को छोड़ पुलिस से आमने-सामने मुठभेड़ करने लगे। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली फंसने से वे बाल-बाल बच गये जबकि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया बाद में उन्हे बेहतर उपचार के लिए निजी चिकित्सालय के हायर सेन्टर में भर्ती कराया गया। वही घायल बदमाश को पहले जिला चिकित्सालय और बाद में उसे वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया।
घायल बदमाश की पहचान सागर उर्फ भीम निवासी उदयपुर थाना बरदह जिला आजमगढ के रूप में हुई। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल, कारतूस, लूट की बाइक, एटीमकार्ड, पर्स बरामद कर लिया। बतातें चलें कि घायल बदमाश सागर उर्फ भीम और उसके एक साथी संतोष भारती को बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात लूट के माल सहित गिरफतार कर लिया था। मंगलवार की दोपहर में पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ला रही थी कि वह पुलिस को चकमा देकर नगर के नरौली क्षेत्र से हथकड़ी समेत फरार हो गया था। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ था। लेकिन यह संयोग ही रहा कि वह भागने की फिराक में पुनः लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और पहले से सक्रिय पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफतार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि सागर उर्फ भीम काफी खतरनाक किस्म का अंतर्राज्यीय अपराधी है। उसके उपर लूट, हत्या और डकैती के 38 मामले दर्ज है। इनमें से अधिकतर मामले दिल्ली मे ही दर्ज है। दिल्ली पुलिस ने इसके उपर एक लाख रूपये का ईनाम भी घोषित किया था। सागर के साथ इसके एक साथी को बरदह पुलिस ने सोमवार की रात को लूट के ज्वैलरी समेत गिरफतार कर मंगलवार को पेशी के लिए कोर्ट ला रही थी इसी दौरान इसने लघुशंका के बहाने पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। फरार होने के बाद इसने अपने एक साथी राकेश पासी की सहायता से हथकड़ी को किसी स्थान पर काट कर निकाल दिया। और देर रात लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहा था। जिसके बाद पुलिस के साथ इसकी मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण घायल हुए हैं उनका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। इसके फरार साथी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफतार कर लिया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment