.

पुलिस हिरासत से फरार हुआ शातिर लुटेरा,मचा हड़कंप,कई थाने की पुलिस फोर्स कर रही खोज

आजमगढ़। पुलिस महकमे में मंगलवार को तब हड़कंप मच गया जब लूट का एक आरोपी पेशी पर जाते वक़्त पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार हो गया। साथ में रही पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा। बतादे कि बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम को बरदह थाना क्षेत्र के नरवें के पास से दो लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया। मंगलवार को पेशी के लिए पुलिस टीम जैसे ही सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली चौराहे के पास पहुचा ही थी की  कैदी ने वाहन से कूद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया। फरार आरोपी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के भीम  उर्फ सागर को बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम को नरवे से गिरफ्तार किया था उसके साथ उसका सहयोगी संतोष भारती  पुत्र अवधेश को भी  गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनो  ने 13 अप्रैल  को बरदह थाना क्षेत्र के त्रिवेणी मोड़ से जौनपुर सराफा व्यापारी से दो किलों चांदी व 13 हजार नगद लूटे थे। दूसरी घटना 28 मई को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा कालेज के पास एक अध्यापस से 82 सौ रूपये लूटे थे। सोमवार की शाम को पुलिस ने दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मंगलवार को पेशी पर लाने के लिए आ रहे थे। जैसे ही नरौली के पास पहुंचे ही थे आरोपी भीम पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर कई थाने की पुलिस फोर्स लगी  और खोजबीन शुरू कर दिया। लेकिन कोई सफलता नही मिली। पुलिस द्वारा गिरफ्तार सागर उफ भीम ने  दिल्ली व आजमगढ़ में 10 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी के फरार होने पर पुलिस के ऊपर सवाल उठने लगे है। इस सबंध में पूछे जाने पर एसपी सिटी सुबाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि टीम गठित कर दिया गया है पुलिस लगतार आरोपी की खोज कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment