.

अंबेडकर नगर/आजमगढ़ : खड़ी ट्रक से टकराई स्कूली बस,आठ बच्चें घायल,भर्ती

अतरौलिया: आजमगढ़ :  अंबेडकर नगर व आजमगढ़ की सीमा से सटे आंबेडकर नगर के आलापुर थाना क्षेत्र के ढोलबजवा के समीप मंगलवार सुबह लगग आठ बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडी ट्रक में पीछे से जा टकराई। बस की रफ्तार तेज होने से आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तेज झटका लगने से बस में इधर उधर टकरा कर कई बच्चे घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौडे और बस में फसे बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। बस अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेवरी क्षेत्र से बच्चों को लेकर जय बजरंग स्कूल रामनगर जा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार बस चालक द्वारा बड़ी ही तेजी से बस चला रहा था,जिसकी वजह से यह हादसा हुआ कुल आठ बच्चे घायल हुए हैं। एंबुलेंस देर से आने के कारण परिजन व अन्य लोगों की मदद से घायल बच्चों को उपचार के लिए आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया स्थित एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में अखिलेश यादव पुत्र हंशराज यादव निवासी लोहरा अतरौलिया की हालत गंभीर  होने पर उसे जिला हास्पिटल रेफर कर दिया गे ,इसके आलावा घायलो में अंश 16 पुत्र अनिल कुमार,प्रिंस 10 पुत्र राजू प्रजापति,अभय, अभिषेख पुत्र जय प्रकास निषाद, ओम पुत्र सुरेश,शौरभ  पुत्र राम रतन,श्रेया  पुत्री दिलीप है।





Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment