.

पूरे देश मे केवल एक प्रकार का टैक्स लागू किया गया है-अपर मुख्य सचिव, मो.इफ्तेखारूदीन

आजमगढ़। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कर प्रणाली सरल है। तथा इसमें रजिस्ट्रेशन कराना भी  सरल है। विभागीय अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि कैम्प लगा करके व्यपारियों का रजिस्ट्रेशन कराये जिससे व्यापारियों को कठिनाई न हों। उक्त निर्देश मो.इफ्तेखारूदीन, अपर मुख्य सचिव, खेल यूवा कल्याण तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग  उ0प्र0 शासन ने दिये। कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने कहा कि कैम्प में काउन्टर बनाये जाये तथा कर्मचारियों की तैनाती की जाय। यदि किसी व्यापारी को फार्म आदि भरने में परेशानी होती है तो वे सहयोग करेगें। उप्र. शासन के निर्देश पर जिलें मे आये अपर मुख्य सचिव ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा उनके सुझाव प्राप्त कियें। उन्होने सभी   को  आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओ एवं सुझाव को सरकार के संज्ञान मे लायेगें। उन्होने कहा कि पहले व्यापारियों को लगभग 16 प्रकार के टैक्स देने पड़ते थें। अब पूरे देश मे केवल एक प्रकार का टैक्स लागू किया गया है इससे व्यापारियों को सुविधा होगी। उन्होने बताया कि बहुत से आइटम पर कोई टैक्स नही लगाया गया है, कुछ पर टैक्स में कमी आयी है। व्यापारियों को लोगों को इसके बारे मे बताना चाहिए जिससे उनके बीच मे व्याप्त भ्रान्तिया  दूर हो सकें। उन्होने कहा कि कोई भी  नियम पहली बार लागू किया जाता है तो उसको समझने तथा उसके क्रियान्वयन में कठिनाई आती है लेकिन धीरे-धीरे सबकुछ सरल हो जाता है। कार्यशाला में मास्टर ट्रैनर वाराणसी के असिन्टेन्ट कमिशन व्यापार कर परितोष कुमार मिश्र ने जीएसटी के प्राविधानों के बारें में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि हैण्डलूम पर 5 जीएसटी लगाये जाने के प्रकरण को जीएसटी काउन्सिल को विचार्राथ भेजा गया है शीघ्र ही इस पर कोई निर्णय होने की संभावना  है। आजमगढ़ जनपद के जीएसटी नोडल अधिकारी विपिन कुमार नाग ने बताया कि जीएसटी हेल्प डेस्क प्रतिदिन प्रात: 8.00 बजे से शाम तक संचालित किया जाता है। कोई भी व्यापारी यहां से शंका का समाधान कर सकता है। कार्यशाला में व्यापार मण्डल, र्स्वण, दवा, आटोमोबाइल, होम्योपैथ, बालू-गिट्टी तथा मुबारकपुर हैण्डलूम , रेशम के बारे में सम्बन्धित व्यापरियों ने प्रश्न पुछे जिसका व्यापार कर अधिकारियों ने समुचित जबाब दिया। सीडीओ अभिषेक सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। एडनिशनल कमिशनर व्यापार कर वीपी सिंह, ज्वाइंट कमिशनर हंस कुमार, सभी डिप्टी कमिशनर वाणिज्य कर कार्यशाला में उपस्थित रहें। इस अवसर पर व्यापार मण्डल से सन्त प्रसाद अग्रवाल अध्यक्ष, सुधीर अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष, पदमाकर लाल वर्मा जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल, रंजन राय महामंत्री, अम्मार अदीबी मुबाकरपुर रेशम व्यापार मण्डल के अध्यक्ष, जनपद के प्रमुख उद्यमी व व्यापारी व मुबारकपुर के रेशम वस्त्र व्यापारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment