कृषि यंत्र की खरीद के लिए गये हुए थे तहबरपुर आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के महुवार के पास सोमवार की देर रात को एक बाइक पर सवार दो युवक तहबरपुर में कृषि यंत्र की खरीददारी करने के लिए गये हुए थे और समानों को पिकप पर लाद कर अपनी बाइक से वापस महराजगंज जा रहे कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक चिलबिल के पेड़ से टकरा गई जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां डाक्टरों ने रेफर कर दिया , वाराणसी ले जाते समय रास्ते में इसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे ंलेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी मृतक सुनील 25 पुत्र लखई दूसरा पींटू 21 पुत्र हरिराम पटेल सोमवार की देर शाम को दोनो बाइक से तहबरपुर थाना क्षेत्र में कृषि यंत्र तेल कोल्हू का समान खरिदे और उसे पिकप वाहन पर लाद कर घर के लिए भेज दिया और पीछे से दोनो बाइक से घर के लिए जा रहे थे कि महुवार के पास स्थित एक विशाल चिलबिल के पेड़ से बाइक टकरा गई जिससें सुनील की मौके पर मौत हो गई। जबकि पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने मौके पर पहुचे घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समयपिंटू की भी रास्तें में मौत हो गई। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सुनील दो भाइयों में बड़ा था। उसके पास तीन पुत्र है और पत्नी सीता का रो रो कर बुरा हाल बना है। वह घर पर ही रहकर कृषि कार्य करता था। जबकि पिंटू छह बहनों में एकलौता भाई था। वह सुनील का मौसेरा भाई था।
Blogger Comment
Facebook Comment