आजमगढ़। शिक्षक को जान से मारने की धमकी दी गयी। साथ ही यह भी कहा गया कि वह नौकरी से भाग जाये नहीं तो कहीं का नहीं रहेगा। ऐसे में शिक्षक के साथ-साथ उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह धमकी शहर के राहुल नगर मुहल्ले के रहने वाले शिक्षक प्रमोद कुमार यादव को दी गयी है। वह जिले के लालगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर पर बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं और परिवार के साथ वाराणसी के लहरतारा में रहते हैं। प्रमोद एक न्यूज़ चैनेल के संवाददाता भी हैं। बीमारी की वजह से उन्होंने बीते दो जुलाई से 18 जुलाई तक मेडिकल लीव ले रखा है। साथ ही उनकी पत्नी की भी तबियत काफी खराब है और गंभीर बीमारी होने की वजह से उनका उपचार लखनऊ में चल रहा है। मेडिकल लीव के दौरान वह लहरतारा स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान बीते 16 जुलाई को अपरान्ह 3.15 बजे उनके मोबाइल नम्बर 9453399100 पर अज्ञात व्यक्ति का 7889547390 नम्बर से फोन आया। फोन रिसीव करते ही वह भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही यह भी कहा कि तुम जहां नौकरी कर रहे हो वहां से भाग जाओ नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी और तुम्हारा अंजाम काफी बुरा हो जायेगा। डरे-सहमे प्रमोद ने तत्काल फोन काट दिया और इसकी सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 की ओर से यह कहा गया कि वह अपनी शिकायत पुलिस पीआरओ -सेल पर पोस्ट करें। ऐसी स्थिति में उन्होंने पुलिसपीआरओ -सेल आजमगढ़ को अपनी शिकायत पोस्ट कर दी। साथ ही जिलाधिकारी आजमगढ़ के आवास पर सम्पर्क साधा। आवास पर मौजूद कर्मचारियों की ओर से कहा गया कि वह पूरे घटना की जानकारी जिलाधिकारी के व्हाट्सएप्प पर दे दें। उन्होंने तत्काल घटना के बाबत जिलाधिकारी के व्हाट्सएप्प पर जानकारी दे दी। इसी बीच धमकी देने वाले का दुबारा फोन आया और फिर वही बातें दोहरायी गयी। इन स्थितियों के बीच डरे-सहमे शिक्षक प्रमोद अपने पूरे परिवार के साथ शहर स्थित अपने पैतृक आवास पर चले आये। यहां आने से जहां उन्हें और उनकी पत्नी के दवा-इलाज में असुविधा हो रही है वहीं बच्चे की शिक्षा भी बाधित हो गयी है। शिक्षक परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रमोद पत्रकार रहे हैं ऐसे में उनके साथ हुई इस घटना से जिले के पत्रकारों में भी काफी गुस्सा है। पत्रकारों की ओर से कहा गया है कि प्रशासन अविलम्ब प्रमोद को सुरक्षा मुहैया कराये।
Blogger Comment
Facebook Comment