प्रधान ने पूर्व में मांगी थी सुरक्षा,नही मिली सगड़ी: आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में आजमगढ़ से घर वापस आते समय प्रधान के ऊपर दो बाइक सवार बदमाशों ने बीते शाम जानलेवा हमला किया,जिसमें गोली लगने से प्रधान गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधान के साथी पूर्व बीडीसी शेषनाथ मौर्य द्वारा थाने पर लिखित में तहरीर दी गई है। जिसमें पूर्व प्रधान बृजेश यादव पुत्र रामदरश यादव व उनके छोटे भाई उमेश यादव निवासी सेठाकोलि को आरोपी बनाया गया है,साथ ही दो अज्ञात पर भी तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा छानबीन में जुटी हुई है। सोमवार को रौनापार के सेठाकोलि गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। जीयनपुर,रौनापार व स्वाट टीम द्वारा जगह.जगह दबिश दे कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा ही है किंतु मुख्य आरोपी अभी पकड़ में नहीं आए हैं। घटना का कारण जहां चुनावी रंजिश बताई जा रही है वही वर्तमान प्रधान रामप्रवेश चौहान द्वारा पूर्व में सुरक्षा को लेकर आपस में मारपीट का हवाला देकर कप्तान के यहां शिकायत की गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। अब प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला होने पर गांव व क्षेत्र में जगह जगह चर्चा होती रही।
Blogger Comment
Facebook Comment