सगड़ी: आजमगढ़ : सगड़ी क्षेत्र के देवारांचल में उत्तर दिशा की तरफ बहने वाली घाघरा नदी में जल स्तर का घटना बढ़ना जारी है। सोमवार को घाघरा नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर घटोत्तरी दर्ज की गई,जिससे महुला गढ़वाल बांध पर खतरे के निशान बिंदु से नीचे आ गयी। डिघिया नाले पर सुबह 8.00 बजे 70.59 सेमी दर्ज किया गया,वही शाम 4.00 बजे 70.49 दर्ज किया गया जो खतरा विन्दु से मात्र 9 सेमी ऊपर रहा। मुख्य मापक महुला गढ़वाल बांध पर खतरा बिंदु 70.68 सेमी से नदी नीचे आ गई जहां पर सुबह 8.00 बजे 71.59 सेमी व शाम 4 .00 बजे 71.49 दर्ज किया गया। इस प्रकार दोनों बधो पर 10 सेंटीमीटर नदी के जलस्तर में घटोत्तरी दर्ज की गई। । घाघरा नदी का जलस्तर घटने से नदी द्वारा क्षेत्र में कटान होने की भी संभावना बढ़ गई है मुराली के पुराने नदी द्वारा पूर्व में ही किसानों के खेत नदी अपने क्षेत्र में जहां कटान द्वारा ले रही थी। वही नदी के जलस्तर में कमी होने से प्रधान की संभावना और बढ़ गई है। दर्जनों गांवों में रास्ते जलमग्न होने से जहां आवागमन बाधित हो रहा है वही प्रशासन द्वारा नाव का संचालन शुरू हो गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment