.

योगेन्द्र बहादुर शहर,संतलाल बने जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने रविवार की देर रात कुछ थानाध्यक्षों को इधर से उधर कर कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने का प्रयास किया। इस फेर बदल में निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, निरीक्षक शिशिर त्रिवेदी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया बनाया गया,.निरीक्षक संतलाल यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर कोतवाली बनाया गया, निरीक्षक उमेश कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया से प्रभारी डीसीआरबी का चार्ज दिया गया। उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली से थानाध्यक्ष रौनापार बनाया गया। उपनिरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक मेहनाजपुर से प्रभारी थाना मेंहनाजपुर का चार्ज सौंपा गया, उपनिरीक्षक रंजीत सिंह को थानाध्यक्ष रौनापार से वरिष्ठ उपनिरीक्षक सिधारी,उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी सर्विलांस सेल बनाया गया, उपनिरीक्षक रामसुंदर यादव को थाना फूलपुर से प्रभारी चौकी माहुल थाना अहरौला ,उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सिंह को प्रभारी चौकी रसीदगंज निजामाबाद से प्रभारी चौकी लाटघाट थाना जीयनपुर बनाया गया, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह को थाना सिधारी से प्रभारी चौकी रसीद गंज थाना निजामाबाद, उपनिरीक्षक कृष्णानंद प्रसाद को थाना बिलरियागंज से प्रभारी चौकी बनकट थाना मुबारकपुर बनाया गया है। एसपी के इस कार्यवाई से महकमा में हड़कंप मचा हुआ था। बताते दे कि शहर कोतवाल इससे पूर्व जनपद के देवगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रह चुके है इसके बलिया जनपद में स्थानांतरण और पुन जनपद में चार्ज मिला। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment