आजमगढ़: अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा के आह्वान पर जिलाध्यक्ष अक्षयबरनाथ विश्वकर्मा के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन बुधवार को नगर के रिक्शा स्टैंड पर किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अक्षयबरनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विश्वकर्मा जयंती के अवकाश को निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा का अपमान करने का काम किया गया है। जिससे विश्वकर्मा समाज में आक्रोश हैं हम सरकार से मांग करते है कि सरकार तुरंत छूट्टी बहाल करें अन्यथा विश्वकर्मा समाज और बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। महासभा के महासचिव दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा की सरकार ने विश्वकर्मा भगवान को महापुरूषों के श्रेणी में रखकर भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया हैं जिसका हम विश्वकर्मा समाज के लोग निंदा करते है क्योंकि भाजपा की सरकार ने विश्वकर्मा साज को न तो सम्मान देने का काम किया न तो सरकार में कोई स्थान देने का काम किया। हम विश्वकर्मा समाज के लोग उस महान नेता मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के आभारी है जिन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश घोषित करने का काम किया। हम वर्तमान सरकार से मांग करते है कि विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश को तत्काल बहाल किया जाय। धरना प्रदर्शन को ओमप्रकाश शर्मा, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, अमरनाथ विश्वकर्मा, डा रामकुमार विश्वकर्मा, डा राजेश विश्वकर्मा, अरूण विश्वकर्मा, कृपाशंकर विश्वकर्मा, पतरू विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर रामश्रृंगार विश्वकर्मा, सुबाष विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा, जयश्याम विश्वकर्मा, अम्बिका शर्मा, महावीर विश्वकर्मा, रितुराज विश्वकर्मा, जयहिन्द विश्वकर्मा, रामहरख विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, दया विश्वकर्मा, जियालाल विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, घुरहू विश्वकर्मा, संतोष, महेन्द्र प्रसाद, बहादुर, रामभजन सहित सैकड़ों विश्वकर्मा समाज के लेग मौजूद रहे। तत्काल
Blogger Comment
Facebook Comment