आजमगढ़: सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने गांव के समग्र विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें। मनरेगा, राज्यवित एवं 14वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाले धन का सदुपयोग करें ताकि विकास के क्षेत्र में जिले की अच्छी छवि उभर कर आये। उक्त विचार जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने सठियांव ब्लाक के सभागार में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राम सभायें विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं इसलिए आगे आकर उदाहरण पेश करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान के पास काफी प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार हैं जिनको व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर विकास कार्य के लिए प्रयोग करना होगा। पात्रता के आधार पर न कि पहचान के आधार के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना होगा। कोटेदार को राशन उठान एवं वितरण का सत्यापन ग्राम प्रधान से ही करवाना होगा। इसी प्रकार अन्य विभाग भी उनके आधीन कार्य करते हुये विभागीय योजनाओं को संचालित करेंगे। उन्होंने सीडीओ से कहा कि एक गांव के समग्र विकास माडल तैयार करायें जिसमें सभी विभागों के योजनाओं एवं कार्यो का समावेश हो। उसे पूरे जिले में प्रसारित किया जायेगा ताकि वे भी इसी प्रकार अपने गांव की विकास की कार्य योजना तैयार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में भूमि समिति (एलएमसी) का गठन किया जाये जो ग्राम सभा की सम्पत्ति, चारागाह, खलिहान, तालाब, भवन आदि का रजिस्टर में अंकन करायें। यदि उन पर अवैध कब्जा पाया जाये तो उसे तत्काल हटाया जाये। गांव में कच्चा मिट्टी का कार्य मनरेगा से तथा पक्का कार्य राज्य वित्त एवं 14वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराये। उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को भूखमरी से बचाने की जिम्मेदारी भी ग्राम प्रधान की है। वे सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति भुखमरी के कारण परेशान न हो। लाभार्थी परक योजनाओं यथा आवास, पेंशन, अनुदान, शौचालय के लिए पात्र व्यक्ति का चयन कर लिया जाये। समस्त अभिलेख आधार कार्ड, बैंक खाता नम्बर के साथ आन लाइन आवेदन कराया जाये। उन्होंने कहा कि ब्लाकों में क्षेत्र पंचायत की नियमित बैठक हो जिसमें अधिकारीगण भी जाये तथा लोगों की समस्या का मौके पर ही समाधान करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से उनकी समस्याओं की जानकारी लिया तथा उसे दूर कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक सिंह, परियोजना निदेशक डीडी शुक्ला, एसडीएम सदर प्रशांत भारती एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण, भारी संख्या में प्रधानगण तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment