आजमगढ़: खुले में शौच सभी बीमारियों की जड़ है इसलिए आगामी 6 माह में लोहरा गांव को खुले में शौच से मुक्त करायें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने दिये। वे सठियांव ब्लाक के लोहरा गांव में विकास कार्यो का सत्यापन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह नई ग्रामसभा है इसलिए इस लक्ष्य को हासिल करके नई मिसाल कायम करें। उन्होंने कहा कि इस गांव में 182 शौचालय पूर्व से ही बने हैं, इसका प्रयोग करें। जो लोग सक्षम हैं स्वयं शौचालय बनवा लें, इसके अतिरिक्त जो गरीब हैं उनके लिए शौचालय बनवाने का धन दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने गांव में विद्युतीकरण के कार्य में शिथिलता बरतने पर जेई के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दिया। उन्होंने 24 घंटे के भीतर सम्पूर्ण गांव के विद्युतीकरण कार्य का स्टीमेट तलब किया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि दीन दयाल ग्रामीण ज्योति योजना में कोई कनेक्शन नहीं दिया गया है तथा अनुसूचित जाति बस्ती में भी विद्युतीकरण कार्य अधूरा है। उन्होंने ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा, वृद्धा एवं विकलांग, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, शौचालय के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन करके फार्म आदि भरवा दें। उन्होंने लेखपाल को मौके पर मौजूद रहकर आय प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने जल भराव की समस्या दूर कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कोटेदार द्वारा राशन वितरण की समीक्षा की। गांव चकबन्दी है फिर भी अवैध कब्जा हटवाने की समीक्षा की गयी। मनरेगा में कराये गये कार्यो का सत्यापन किया गया। उन्होंने पोषाहार वितरण एवं एएनएम द्वारा टीकाकरण, कृषि कार्य आदि की समीक्षा की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण का निर्देश दिया। इस अवसर सीडीओ अभिषेक सिंह, परियोजना निदेशक डीडी शुक्ला, एसडीएम सदर प्रशांत भारती, उपनिदेशक कृषि डा. एके मौर्या एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment