आजमगढ़ : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने आज़मगढ़ रोडवेज़ की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर समस्याओं का ज्ञापन सौंपा व शीघ्र कार्यवाही की मांग की। जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उन्हें बताया कि कि आज़मगढ़ जनपद में रोडवेज परिसर की व्यवस्था खस्ता-हाल है , रोडवेज़ की नई बिल्डिंग कई महीने से बनकर तैयार है लेकिन अभी तक उसमें जो कार्यालय व दुकानें स्थानान्तरित होनी थी नही हुई है जिस कारण उसका संचालन ठीक प्रकार से नही हो पा रहा है तथा रोज़ हज़ारो यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण बस चालक सड़कों पर ही बसों को खड़ा कर देते है जिस कारण जाम लगने की समस्या आम हो गयी है तथा यात्रियों को पता नही चल पाता है कि कौन सी डिपो की बस कहॉ खड़ी है। उन्होंने मंत्री से निम्न बिंदुओं पर ध्यान देने का निवेदन किया । 1- रोडवेज़ कार्यालय पर 2-3 बड़े लाउडस्पीकर लगवाकर बसों के आगमन व प्रस्थान की सूचना यात्रियों को पूछताछ केंद्र द्वारा प्रदान किया जाए। 2- पुराने कार्यालयों व दुकानों सहित वहां पर स्थित पुलिस चौकी को तोड़ा जाना था , जो कि अभी तक नही हुआ है। इस कारण रोडवेज़ परिसर में बसों को खड़ा करने की व्यवस्था नही हो पा रही है। 3- बसों के आगमन व प्रस्थान का सही रूट तय नही होने के कारण बस चालक शहर के मध्य से ही रोडवेज़ जाते है जिस कारण रोडवेज़ के आसपास जाम लगना आम बात हो गयी है। कृपया विभागीय अधिकारियों द्वारा आगमन व प्रस्थान के रूट तय कराने की कृपा करें। सूरज प्रकाश ने बताया की मंत्री ने इस मसले को संज्ञान में लेकर शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment