चैम्पियनशिप महत्वपूर्ण, खिलाड़ियों को प्रदेश टीम में मिलेगी जगह : पीयूष जिला बैडमिंटन एसोसिएशन आजमगढ़ एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की अगुवाई में होगा चैम्पियनशिप आजमगढ़। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन आजमगढ़ एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्देशन में चार दिवसीय यूपी स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज आगामी 17 अगस्त से नगर के सुखदेव पहलवान स्पोर्टस स्टेडिएम के बैडमिंटन हाल में होगा। इसी की लेकर आयेजन समिति की एक बैठक बुधवार को अध्यक्ष डा डीपी राय की अध्यक्षता में लाइफ लाइन हास्पिटल के आडोटेरियम में सम्पन्न हुई। चैम्पियनशिप के बावत आयोजक सचिव डा पीयूष सिंह ने बताया कि बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी लखनऊ, गुरू गोविन्द स्पोट्स कालेज लखनऊ, स्पोर्टस हास्टल इलाहाबाद सहित प्रदेश के लगभग 200 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश टीम का चयन भी किया जायेगा। सचिव ने आगे बताया कि चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ग के समस्त अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी भी सिरकत करेंगे। आगे समिति के अध्यक्ष डा डीपी राय ने बताया कि चैम्पियनशिप को सफलता हेतु भारतीय बैडमिंटन संघ के राष्ट्रीय रेफरी व राष्ट्रीय निर्णायकगण की टीम आगाज के एक दिन पूर्व ही जनपद में आकर टेक्निकल तैयारियों को पूर्णता प्रदान करेगा। आयोजन के सफल संचालन हेतु 6 कमेटी बनायी गयी जिसमे ट्रांसपोर्ट व्यवस्था राजेन्द्र यादव प्रबंधक सर्वोदय पब्लिक स्कूल, फूडिंग कमेटी अजय अग्रवाल, बृजेन्द्र पांडेय, रिसेप्शन कमेटी केएम श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र उपाध्याय, पंकज प्रजापति, सर्वेश उपाध्याय, कोर्ट मैनेजमेंट नितिन पांडेय, नीरज गोंड, सीमा चौहान, कुलदीप श्रीवास्तव,, फाइनेंस कमेटी रमाकांत वर्मा, प्रभाकर राय, नीरज अग्रवाल, योगेन्द्र मौर्य वं सांस्कृतिक व्यवस्था सुनील दत्त विश्वकर्मा, पवन पांडेय, किशन श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गयी। बैठक में आयोजन समिति के सलाहकार अजेन्द्र राय, प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, विजय सिंह, सचिन सिंह, नीरज अग्रवाल, प्रभाकर राय, संजय पाठक, सुनील विश्वकर्मा, पवन पांडेय, पुनीत राय, अवधराज यादव, अजय प्रजापति, कमल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment