आजमगढ़। जीयनपुर कोटरा गांव के प्रधान धर्मेंद्र यादव उर्फ गुड्डू यादव को बीते 12 जुलाई को शहर कोतवाली क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला हाफिजपुर के पास बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। जिनकी उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह वाराणसी स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई। यह खबर सुनकर उनके घर में कोहराम मच गया उनके पिता कमआयन यादव बार.बार बेहोश हो जा रहे थे। उनका पार्थिव शरीर सुबह उनके पैतृक आवास जीयनपुर कोटरा पहुंचा। कई थानों की फोर्स वहां पहले से मौजूद थी इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक धर्मेंद्र यादव अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे,धर्मेंद्र यादव से छोटे वीरेंद्र यादव से छोटे जोगिंदर यादव, राजेंद्र यादव मृतक धर्मेंद्र यादव अपने पीछे पत्नी सुनीता देवी वह दो लड़की उम्र क्रमश: 12 वर्ष व 8 वर्ष मृतक धर्मेंद्र यादव का एक पुत्र उत्कर्ष उम्र 10 वर्ष है। पोस्टमॉर्टेम हाउस पर भी समर्थकों की काफी भीड़ जमा रही जिसको लेकर प्रशासन सतर्क रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment