.

आबकारी विभाग होगा हाईटेक, मिलेगी एसआई को पिस्टल-सुहास एल वाई , आबकारी सचिव

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आबकारी सचिव सुहास एलवाई मंगलवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जहरीली शराब से मौत की घटनाआें की पुरवृत्ति  न हो इसके लिए विभाग को हर प्रकार से सर्तक रहने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिया प्रभारी क्षेत्रों में निरंतर विभाग द्वारा भर्मण  किया जाना तय  किया जाये। उन्होंने कहा  की संसाधनों की कमी पूरी की जायेगी और आबकारी विभागग को हाईटेक किया जायेगा। जितने भी निरीक्षक , उपनिरीक्षक जिनके पास आवश्यक शस्त्र न हो उनकी जानकारी विभाग को तत्काल मुहैया कराई जाये ताकि उन्हे शस्त्र दिया जा सके। उन्होने लापरवाही बरतने वालें अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की चेतवानी भी  दी। उन्होने पुन दोहराया कि जहरीली शराब के बिक्री पूरी तौर से बंद होनी चाहिए शराब माफियाआें पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनपर तत्काल अकुंश लगाया जाये। उन्होने कहा कि छापेमारी का कार्य जारी रहेगा। प्रथमदस्ता क्षेत्रों में लगातार भ्रमण  करते रहे। जिस तरह पुलिस टीम कार्य करती है उसी तरह आबकारी टीम भी  काम करेंगी। इस दौरान बैठक में समस्त अबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment