.

.

.

.
.

सोशल मीडिया:प्रधानमंत्री और अन्य पर अभद्र टिप्पणी के दो अलग मामले मामले, एक गिरफ्तार


मुकदमा दर्ज,एक गिरफ्तार, दुसरे मामले में एक की तलाश अहिरौला /संजरपुर: आजमगढ़ :  अहिरौला में देश के प्रधानमंत्री पर एक युवक को उस वक्त आपत्तिजनक टिप्पणी कराना भारी पड़ गया जब लोगो ने उसे रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीदूसरी तरफ सरायमीर थाने की पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई मे जुट गई। दोनों ही मामले मोबाइल से वीडियो बनाने के है। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूपुर गांव में किराये के मकान में रहने वाला अब्दुल पुत्र  दिल मोहम्मद बीते चार दिनो पूर्व एक आडियों बनाया और फोटो दूसरे युवक की लोड़ कर दिया। आडियों बनने के बाद अब्दुल ने अपने मित्र जो सऊदी  में रहता है उसे पहले सेंड किया। उसके बाद स्थानीय बाजारों में वायरल किया। शनिवार की सुबह जब लोगो को वाट्सअप पर मिले आडियो और फोटो को देखा तो पता कि यह तो स्थानीय कस्बा का निवासी है। लोगो ने उक्त युवक को  पकड़ा और पूछताछ करने लगे। तभी  युवक ने बताया कि मॅैने आडियों नही बनाया है अब्दुल्ला  ने बनाया है। उसने मेरी फोटो लगा दी है। लोग उस युवक को लेकर अब्दुला के पास गये और मौके से उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर मुकदमा कायम कर उसे जेल भेज दिया। वही सरायमीर थाने की पुलिस ने रोहित नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि उक्त युवक ने भगवाधारियों पर अभद्र टिप्पणी किया। इस सबंध में सरायमीर थाानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है। उक्त युवक का लौकेशन हरियाणा बताया गया है। उसने फेसबुक पर यह  टिप्पणी किया है। शीघ्र ही वह शिकंजे में होगा। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment