.

.

.

.
.

जहानागंज : दूषित जल से एक र्दजन अस्वस्थ , डीएम ने दिये निर्देश

आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के बनकटा मुस्तफाबाद चौहान बस्ती में शुक्रवार की अलसुबह हैंडपंप के दूषित पाने देने से दर्जनो लोगो बिमार हो गये। आनन फानन में परिजन ने सभी को उपचार के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचेत हुए लोगो में गांव के दीपक, संजूपत्नी श्रीचन्द्र, किस्मती, रीता, सोनी, बलेशर, सेचू, दूधनाथ, इसरावती, ठूकरा, रामअवध, उर्मिला,हरिराम,गीता,मनदेवी,दुर्गावती,सतीराम आदि दूषित पानी के सेवन से अचेत हो गये सभी  को उपचार के लिए कोल्हूखोर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर भर्ती कराया गया जहां देर शाम को सभी  की हालत ठीक होने पर छोड़ दिया गया। वही मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर अधिशासी अअभियंता जल निगम, जिला विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सीएमआें अपने चिकित्सकीय दल के साथ जहानागंज के मुस्तफाबाद के बनकटा पूरवा पहुंचे तथा डायरिया प्रभावित बच्चों का इलाज शुरू किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जलनिगम तत्काल मौके पर एक नया इंडिया मार्का टू हैंड पंप लगवाए, खराब हैंडपंपों को ठीक कराएं, छोटे नलों से पानी पीने एवं खाना बनाने पर तत्काल रोक लगाएं। वहां स्थापित हैंडपंप का पानी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि पूरे पूरवे एवं आस पास साफ -सफाई कराएं चूना आदि छिड़कायें तथा नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार अन्य गांवों में सफाई कर्मियों के माध्यम से सफाई सुनिश्चित कराएं। सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि पूरे समय मौके पर चिकित्सक दल एवं स्टॉप तैनात रहे तथा प्रत्येक व्यक्ति की जांच कर समुचित इलाज कराएं, यदि आवश्यक हो तो मरीजों को भर्ती कराएं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment