.

.

.

.
.

मुबारकपुर : मौलाना के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब,शोक की लहर


अमिलो:आजमगढ़ : विश्वविख्यात अरबी यूनिवर्सिटी के संस्थापक हुजूर हाफिज ए मिल्लत के अति करीबी मौलाना एजाज 80 पुत्र एनायतुल्लाह का गुरुवार को 6.30 कि शाम उनके निवास पूरा दीवान घर पर हृदय गति रुक जाने से मुबारकपुर कस्बा ही नहीं देश एवं विदेश में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि हुजूर हाफिज ए मिल्लत के विशेष लोगों में इनका अधिक महत्व था। अरबी यूनिवर्सिटी के किसी भी तरह के बड़े कार्यो में इनकी अहम भूमिका मानी जाती थी,इस अरबी यूनिवर्सिटी में सबसे सीनियर शिक्षक सहित 200 की संख्या मे सबसे अधिक आयु के व्यक्तियों में मौलाना एजाज साहब का नाम सुंदर एवं सुनहरे अक्षरों में लिखा एवं पढ़ा जाता था,बताया जाता है कि हुजूर हाफिज ए मिल्लत अरबी यूनिवर्सिटी की परीक्षा होने पर इन्हीं के द्वारा बनाये गए परीक्षा परिणामों के आधार पर अंकपत्र बनाए जाते तथा घोषित किये जाते थे जोकि हाफिज, मौलवी ,आलिम, फाजिल तथा मुफ़्ती सहित अन्य परीक्षा इन्हीं की देखरेख में सारे परीक्षा के परिणाम घोषित भी किए जाते हैं। वही हुजूर हाफिज ए मिल्लत साहब कि अगर कोई विशेष शख्सियतों में यदि किसी का नाम आता था तो मौलाना एजाज साहब का नाम सुंदर सुनहरे शब्दों में लिया जाता था। इनकी तबीयत 3 सप्ताह से खराब चल रही थी और यह अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में उनकी चिकित्सा चल रही थी और बीती मंगलवार को उनके तीन फोतीयो की शादी थी। तबीयत खराब होने के बावजूद भी यह इन शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अस्पताल से आए थे और तबीयत खराब ही चल रही थी जानकार यह भी बताते हैं कि मौलाना एजाज साहब के शिष्यों की भारत ही नहीं, अमेरिका,आस्ट्रेलिया,इराक ईरान सऊदी अरब,आदि विदेशों में भी  काफी लंबी कतार है और इनके शिष्य आज भारी संख्या में शिक्षक हैं। उनके जनाजे में शामिल होने के लिए, गोरखपुर ,गाजीपुर,वाराणसी,बलरामपुर,बलिया,लखनऊ,टांडा,अंबेडकर नगर,मिजार्पुर,मऊ सहित दर्जनों जिलो  से इन को मानने वाले इस जनाजे में शामिल हुए। मुख्य रूप से हाफिज मिल्लत के जानशीं हजरात अल्लमा अब्दुल हफीज सरबराहे आलाए संस्था के पूर्व प्रधानाचार्य मुहम्मद अहमद मिस्बाही,हाजी शकील अहमद,नगरपालिकाध्यक्ष डा. शमीम अहमद,मौलाना जाहिद सलामी,मौलाना मसऊद अहमद,मौलाना मुबारक हुसैन,मौलाना तुफैल अहमद,मौलाना महबूब अहमद,मौलाना गुलाम दस्तगीर,मौलाना हारुन आदि शिक्षक सहित हजारों छात्र के अलावा क्षेत्र के सभ्रांत लोग जनाजे की नमाज में शामिल हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment