.

.

.

.
.

चुनावी रंजिश को लेकर हुई थी प्रधान की हत्या , पुलिस ने किया खुलासा,चार गिरफ्तार

पूर्व प्रधान पर हमले सहित कई संगीन घटनाओं में शामिल थे ये बदमाश 
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जीयनपुर कोतवाली,स्वाट टीम,सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा वॉछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह  हाफिजपुर चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिला कि बीते 12 जुलाई को ग्राम प्रधान जीयनपुर कोठरा की हत्या में शामिल अभियुक्त राजन यादव उर्फ रूपेश यादव यूनियन बैंक उकरौड़ा के पास से कही भागने के फिराक में खड़ा है। मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये यूनियन बैंक उकरौड़ा के पास पँहुचकर उसे  गिरफ्तार कर लिया गया। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली प्रभारी संन्तलाल यादव, प्रभारी स्वाट टीम, सर्विलांस मय हमराह के साथ मुखवीर की सूचना मिली की एक  एक पैशन प्रो बाइक  जिसका नम्वर प्लेट नही है पर तीन बदमाश मोहम्मदाबाद की तरफ से राइसमिल  की तरफ आ रहे है। जिनके पास नजायज असलहे है। किसी वडी घटना को अंजाम देने जा रहे है यह सूचना पर अमुवारी नहर पुलिया के पास पुलिस पँहुच गई की सामने से तीन बदमाश आते देख कर इस मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, बदमाश अपनी मोटर साइकिल छोडकर गढ्ढे मे भागने लगे, पुलिस ने दौडाकर तीनो को पकड लिया । पुलिस पूछताछ में राजन यादव उर्फ रूपेश पुत्र प्रमोद यादव निवासी.जीयनपुर कोठरा, उसके पास से एक अदद 12 बोर देशी कट्टा व कारतुस बरामद हुआ तथा उसने बताया कि 12 जुलाई को मेरे पिताजी प्रमोश यादव के अहाते में मै व मेरे साथी रूदल यादव,मगल यादव, नागेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव व कामरान ने मिलकर आपस में तय किया गया कि मृतक प्रधान हर बार गाँव की प्रधानी जीत जाता है, इसको रास्ते से जब तक नही हटायेगें तब तक हम लोग प्रधानी नही जीत पायेगे व मृतक प्रधान द्वारा अभियुक्त राजन के घर पर जाकर करीब 7 वर्ष पूर्व राजन उर्फ रूपेश को मृतक प्रधान धर्मेन्द्र यादव उर्फ गुड्डू निवासी.जीयनपुर कोठरा द्वारा मार.पीट की गयी थी।  इसी रंजीश  व राजनैतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर ग्राम प्रधान जीयनपुर कोठरा मृतक को  राजन यादव,मंगला यादव,शैलेन्द्र यादव,रूदल यादव,नागेन्द्र यादव तथा कामरान व रजनीश यादव द्वारा मिलकर उपरोक्त मृतक प्रधान से मारपीट का बदला लेने के लिए राजन यादव की गीट्टी बालू की दुकान पर बैठकर योजना बनाई गयी तथा करीब 6 माह से उपरोक्त प्रधान की हत्या के लिए निरन्तर प्रयास में लगे रहे लेकिन सही मौका ना मिल पाने के कारण उपरोक्त अ•िायुक्तगण अपने षडयंत्र में सफल नही हो पा रहे थे। 12 जुलाई को सायं.05:00 बजे के करीब इन लोगों  ने पून: हाफिजपुर राजन की दुकान पर इकट्ठा होकर तथा दो गाडियों से एक पर मंगला यादव तथा राजन यादव सशस्त्र तथा दूसरी चोरी की मोटरसाईकिल पर नागेन्द्र यादव शैलेन्द्र यादव व कामरान सवार होकर तथा इनका बाहर से सपोर्ट करने के लिए रूदल यादव व रजनीश यादव आस.पास बने हुए थे ज्यो ही प्रधान अपनी मोटरसाईकिल से अपने गाव के लिए रवाना होने वाले थे घात लगाकर सडक के किनारे खडे मंगला व राजन ने अपने साथियों नागेन्द्र आदि को इशारा कर बताया कि प्रधान आ रहा है और प्रधान ज्योहि राजन की दुकान से थोडा सा आगे बढ़े थे कि नागेन्द्र,शैलेन्द्र, कामरान ने चोरी की मोटरसाईकिल से ओवरटेक कर शैलेन्द के पहचान करने के बाद नागेन्द्र ने पिस्टल व कामरान ने कट्टे से प्रधान पर फायर किया जिसपर गोली लगने से प्रधान मोटरसाईकिल से गीर गया तथा अभीयुक्तगण राजन, मंगला, रजनीश व रूदल गांव की तरफ भाग गये। उपरोक्त बदमाशों  के द्वारा 16 जुलाई को पूर्व प्रधान बृजेश व उमेश चन्द्र यादव पुत्र रामदरश यादवए निवासी.सेठाकोली थाना.रौनापार द्वारा दो लाख की सुपारी पर वर्तमान प्रधान सेठाकोली रामप्रवेश चौहान को हाफिजपुर चौराहे पर अभीयुक्त रजनीश यादव द्वारा रामप्रवेश चौहान को फोन कर मिलने के लिए बुलाया तथा मिलते समय ही रामप्रवेश की पहचान अपने साथियों नागेन्द्र,कामरान को कराकर हट गया तथा प्रधान के आगे बढतें ही अपने दोनो साथियों के साथ चोरी की मोटरसाईकिल जो कि पहले से बदमाशों  के पास थी से पीछा करते हुए पकवाइनार पर गये वहा पर रजनीश जिसको कि प्रधान रामप्रवेश चौहान मुकेश के नाम से जानतें व पहचानते थे गाडी से उतरगया तथा आगे डीह बाबा के स्थान से आगे बढते ही रामप्रवेश चौहान को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी तथा अपने.अपने घर चले गये। तथा पूछताछ पर बताया की जो रकम तय हुयी थी अभी तक प्राप्त नही है एडवांस में करीब 20 हजार रुपए ही मिले थे। वही 11 अगस्त 16 को निजामाबाद थानाक्षेत्र में एक प्राइवेट डाक्टर की हत्या भी कामरान ने की थी तथा जीयनपुर क्षेत्र में 2015 में दीलीप नाम के व्यक्ति की हत्या की थी। एसपीआए ने बताया कि फरार लोगों  में मंगल यादव पुत्र रमई यादव निवासी जीयनपुर कोठरा थाना.कोतवाली, शैलेन्द्र यादव पुत्र रामचरन यादव, निवासी.लोहरई थाना.सिधारी, संतोष मिश्रा पुत्र दुर्गविजय मिश्रा,निवासी.गढवल मझौवा थाना.जीयनपुर है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment