.

.

.

.
.

निरीक्षण में 12 विभागों के अधिकारी मिले नदारद,डीएम हुए सख्त

 
आजमगढ़ : सुबह नौ से 11 बजे तक कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकर जनसुनवाई करने का फरमान शासन ने जारी किया है लेकिन समय के साथ कुछ विभागों के अधिकारियों की जेहन से आदेश निकलता जा रहा है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण में। जिलाधिकारी चंद्रभूषण द्वारा कराए गए औचक निरीक्षण में 12 विभागों के अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। उधर, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने विकास भवन के अनुपस्थित मिले अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। यहां खास बात यह है कि जिलाधिकारी ने मातहतों से विकास भवन में सुबह 9.34 पर आकस्मिक निरीक्षण कराया तो मुख्य विकास अधिकारी भी छह मिनट बाद यानी 9.40 बजे विकास भवन के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करने निकल पड़े।1 जिलाधिकारी द्वारा मातहतों से कराए गए औचक निरीक्षण में उप संचालक चकबंदी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, जिला पूíत अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अधिशासी अभियंता अतिरिक्त निर्माण खंड एवं निर्माण खंड-द्वितीय के अलावा विकास भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला युवा कल्याण एवं प्राविधिक विकास दल विभाग अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के दो अधिशासी अभियंता एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय, पंचस्थानीय अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुपालन में प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी को तहसील व समाधान दिवस छोड़कर सुबह नौ से 11 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण कराना है लेकिन 9.34 बजे कराए गए औचक निरीक्षण में कार्यालयों में तालाबंद मिला। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जनता की समस्याओं की सुनवाई एवं उसके निस्तारण में कोई रुचि नहीं ले रहा है। यह कृत्य शासन के आदेश की अवहेलना है।1 इसलिए लौटती डाक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि किन परिस्थितियों में दफ्तर से अनुपस्थित थे। यह भी कहा कि क्यों ने इस प्रकार की लापरवाही के संबंध में आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति प्रेषित कर दी जाए। डीएम ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी तहसील, समाधान दिवस को छोड़कर सुबह नौ से 11 बजे तक कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment