.

.

.

.
.

चाहे जो मजूबरी है पार्क बनाना जरूरी है,बच्चों ने डीएम को सौपा पत्र


पुराने जेल की जमीन पर पार्क बनाने की मांग

आजमगढ़। पुरानी जेल की जमीन पर पार्क बनने की सूचना से खुश उसके शिलान्यास का इन्तजार कर रहे बच्चो को जब यह जानकारी मिली कि यहां पर पार्क बनाने की योजना को इधर-उधर करके टाला जा रहा है तो शुक्रवार को फिर भारत रक्षा दल की बच्ंचा पार्टी के बैनर तले एकत्रित होकर डीएम अंकल को ज्ञापन देने पहुंच गये। बताते चले कि विगत वर्ष जब पुराना जेल नये भवन में शिफ्ट कर दिया गया तो भारत रक्षा दल ने पुराने जेल की जमीन पर पार्क बनाने की मांग उठायी और इसके लिए आन्दोलन धरना प्रदर्शन आदि करना शुरू किया, इस कार्य में भारत रक्षा दल की बच्चा पार्टी ने भी  भागीदारी किया और कई बार तत्कालीन जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मिले अपने अखिलेश अंकल व मुलायम बाबा को ज्ञापन व पत्र भेजा, फिर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार ने इस भूमि पर पार्क बनाने की मांग मान लिया है और इसके लिए धन भी अवमुक्त कर दिया है, इस सूचना पर जनपदवासियों के साथ बच्चे तो काफी खुश थे, और पार्क में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, उसकी कल्पना कर रहे थे। वही समचार पत्रों से सूचना मिली कि इस पार्क के मामले में शासन-प्रशासन की मंशा ठीक नहीं है,   कभी नगरपालिका तो कभी कारागार विभाग को सामने करके इसे लटकाने और यहां पार्क न बनाने की इच्छा है, इससे हम काफी दु:खी है। इस कार्यक्रम में तमाम नन्हें-मुन्ने बच्चे हाथों में तख्तियां जिन पर-अब हमको मत बहकाओं, जेल की जमीन पर पार्क बनाओ, पार्क नहीं बना तो हम खेलेंगे सड़कों पर, चाहे जो मजूबरी है पार्क बनाना जरूरी है आदि नारों के साथ प्रदर्शन किये। जिसमें प्रमुख रूप से अलीसा अफजल, अनीज शमशाद, अभिनव पाण्डेय, श्रुुित तिवारी, श्रेया पाण्डेय, शनि निषाद, ओम चैहान, अंकित चैहान, सत्यजीत चैहान, श्रीमोश बरनवाल, सौ•य, सर्जन, नितिन चैहान, प्रवेश चैहान, शिवम् चैहान, अंजली, नैतिक, अमन चैहान, विश्वजीत चैहान, आदि सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment