आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहें संघन वाहन ने अभियान के तहत रविवार को देर शाम सीओं सदर सचिदानन्द व शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने शहर के विभिन्न चौराहो व तिराहों पर वाहन चेकिंग किया । पुलिस ने बिना नम्बर की चल रही वाहनों व बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई किया। पुलिस ने 35 वाहनों का चालान किया और शमन शुल्क के तौर पर 56 सौ रूपये वसूले। वही पुलिस ने चेकिंग अभियान कोतवाली से शुरू करते हुए सिविल लाइन,तकिया,मुकेरीगंज आदि क्षेत्रों में चेकिंग किया गया। शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सड़को पर बेतरतीब खड़े वाहनों का चालान किया गया और कुछ लोगो को हिदायत दिया कि फिर ऐसा न हो। वही कुछ बाइक बिना नम्बर की सड़क के किनारें खड़ी मिलीं , पुलिस ने उन वाहनों को चालान कर दिया। शहर कोतवाल ने बताया कि यह अभियान इसी तरह से जारी रहेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment