सरायमीर/संजरपुर:आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक 23 वर्षीय युवक शौच कर वापस अपने घर जा रहा था कि तभी सिकरौर की तरफ से आ रही बाइक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया और वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजन से वार्ता कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मक सूदिया गांव निवासी मृतक हरीश नवमी पुत्र राजबली यादव अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। रविवार को अपने ननिहाल सरायमीर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव गया हुआ था। सोमवार की सुबह शौच के लिए गांव के पास गया हुआ था वापस जैसे ही मोड़ के पास पहुंचा ही था कि सिकरौर की तरफ से आ रही तेज गति से बाइक सवार युवकों ने हरिष्ट को टक्कर मार दिया जिससें वह गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्तें में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजन से वार्ता कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने परिजन का इकलौता पुत्र था और उसकी दो बहने है। उसके पिता खुरासन इंटर कालेज में चुतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात है।
Blogger Comment
Facebook Comment