.

रानी की सराय: चोरी करते पकड़ा गया, हुई धुनाई, पुलिस के हवाले


दो संदिग्ध हिरासत में ,पूछताछ कर अन्य साथियों का पुलिस लगा रही सुराग

रानी की सराय: आजमगढ़ : कस्बें के मध्यभाग में तीन दुकानों का ताला तोड कर चोरी कर रहे अर्न्तजनपदीय चोर को नागरिको ने चोरी करते हुए पकड कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। कस्बें के रानी पोखरा गली के पास दुर्गेश,जयप्रकाश,विनोद की कपडे की दुकान है। नित्य की भांति दुकान स्वामी दुकान बंद कर घर चले गये। भोर में बाइक और मैजिक के साथ दो युवक पहुचे और एक युवक पहले विनोद की दुकान के शटर का ताला तोड कर अंदर कैशबाक्श से हजारो रुपए कई साडी अन्य कपडे,चुराने के बाद बाइक  पर बांध लिया था इसके बाद पडोस के जयप्रकाश का भी शटर का ताला तोडा, परन्तु यहा से छोड कर पडोस के दुर्गेश के कपडे की दुुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुस गया। तभी  आस पास के कई लोग जग गये। संदेह होने पर दुर्गेश के मोबाइल पर सम्पर्क पर कर सूचना दी। इधर ज्यो ही युवक दुकान के बाहर निकलना चाहा तो लोगों  ने पकड़ लिया। पहले तो युवक भिड गया लेकिन थोडे ही देर में अन्य लोगो के आने के बाद सहम गया। नागरिको ने उसकी जमकर पिटाई कर सूचना पुलिस को दी। जिस दौरान युवक को पीट रहे थे मौके पर ही मैजिक सवार दो युवक मौजूद थे। जो पकडे गये युवक को पुलिस के हवाले करने को कह रहे थे। शक के अधार पर नागरिको ने मैजिक सवारो को भी पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पास से आधार कार्ड,दो मोबाइल, मिली। गिरफ्त  में आये युवक के पास से पुलिस ने चुराई गयी साडी और चंद रुपए बरामद किये है। पुलिस के अनुसार युवक सिद्धू  चौहान पुत्र हरिश्ंचद निवासी ग्राम चालिसवां थाना मुहम्दाबाद गोहना कोतवाली जनपद मऊ का रहने वाला है। इधर थाने में युवक के पकडे जाने के कुछ ही घण्टे बाद उसके पत्नी का पहुचना और उसे दवा  इत्यादि देना चर्चा में रहा। पुलिस युवक से पूछ ताछ में लगी है। साथ में पकडे गये मैजिक सवारो ने अपने को व्यापारी  बताया जिनसे पुलिस पूछ ताछ में जुटी रही। मामले में कस्बा निवासी संदीप,सुमित,जयप्रकाश ने संयुक्त रूप से तहरीर दी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment