.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर , भेजा गया जेल

 आजमगढ़ : दीदारगंज थाने में रविवार को दो वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार  कर जेल भेज दिया गया। रविवार की देर शाम दीदारगंज थाने पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के करुईं मोड़ पर चोरी की मोटरसाइकिल को दो लोग बहुत सस्ते में बेंच रहे है। सूचना मिलने पर थाने के नायब दरोगा फरीद मोहम्मद अंसारी तथा धनंजय शुक्ला अपने हमराही सिपाहियों के साथ घेराबन्दी कर दोनों बदमाशों को पकड़  लिए। बदमाश नरेन्द्र गौतम पुत्र अभयराज निवासी ग्राम कौरागहनी थाना सरायमीर तथा गौतम भारती पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सदरपुर बरौली थाना फूलपुर के बताये गए है। बदमाशों के पास से एक हीरो होण्डा कि मोटरसाइकिल बरामद हुई है।  दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 411 व 414 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment