अजमतगढ़,आजमगढ़: स्थानीय ब्लाक के छपरा सुल्तानपुर में समाजसेवी चिकित्सक डा. डी.डी.सिंह के बड़े भाई डा.बी.डी.सिंह के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बेल, नीम और आवलाँ का वृक्ष लगाया गया। धर्मदेव सिंह ने कहावत कहा कि "पेड़ लगाया बबूल का तो आम कहाँ से होय" इसलिए ये तीनों प्रकार के पेड़ लगाये गए, क्योंकि तीनों मानव जीवन में उपयोगी है। बेल फल के साथ पूजा में उपयोगी है। नीम लकड़ी के साथ दातून में उपयोगी है। आँवला पेट की बिमारियों सहित कई रूप में उपयोगी है। ऐसे में इस प्रकार का वृक्ष ज्यादा लगाने का उन्होनें लोगों का आव्हान किया। इस अवसर पर डॉ.डी.डी.सिंह, धर्मदेव सिंह, कुसुम सिंह, अवध नरायन सिंह, विनोद सिंह, महेंद्र सिंह, शिवम सिंह, वनिष्का सिंह, रिद्धि सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment