सगड़ी: आजमगढ़ ; पूरे जनपद में पुलिस कप्तान के आदेश पर अवैध शराब व जहरीली शराब से हुई मौतों के उपरांत जबरदस्त अभियान चल रहा है। जिसमें सोमवार को जीयनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब कोतवाल संतलाल यादव के नेतृत्व में अमलोनी गांव में अवैध शराब का निर्माण करने के ठिकाने पर छापा मारा गया तो बेचने वाले तीन लोग को शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान पीने वाले ग्राहक भाग गए। छापे के दौरान पुलिस ने 2 हजार लीटर लहन नष्ट किया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार बहादुर पासवान पुत्र सद्दल पासवान,हरि पासवान पुत्र शंकर पासवान,राजू पासवान पुत्र रामकरन पासवान ये तीनों अमलोनी के निवासी है।ं जिनके पास से 60 लीटर निर्मित शराब भी बरामद की गयी,इनके विरुद्ध मुकदमा संख्या 206,207,208 के तहत धारा 272,273 आईपीसी 60 एक्साइज एक्ट के तहत इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एस आई रामजियावन यादव,दुर्गविजय,सचितानन्द,योगेन्द्र प्रसाद आदि शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment