सगड़ी: आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सवरुपुर निवासी अपहृत युवक दुर्गा चौहान को उन्नाव शहर के एक ढाबा से ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में अपहृत युवक के भाई राम आशीष चौहान की तहरीर पर भरौली गांव के प्रधान सहित दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कराया गया था। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सवरुपुर गांव निवासी दुर्गा चौहान 26 पुत्र मोती चौहान 10 जुलाई की शाम अचानक घर से गायब हो गया था। परिजनों के खोजने पर जब दुर्गा चौहान नहीं मिला तो दुर्गा चौहान के भाई राम रामअशीष चौहान ने 11 जुलाई को जीयनपुर कोतवाली में भरौली गांव के प्रधान दिलीप चौहान, प्रधान के छोटे भाई सुनील चौहान पुत्रगण फूलचंद चौहान व सवरुपुर निवासी नागेंद्र चौहान पुत्र दहारी चौहान के खिलाफ धारा 364 के तहत अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमा के बाद पुलिस तलाश कर ही रही थी कि शहर निवासी प्रकाश चौहान जो ट्रक चालक है और सवरुपुर गांव में उसकी रिस्तेदारी है उसे दुर्गा चौहान के अपहरण की जानकारी अपनी बुआ के घर से मिली थी। प्रकाश चौहान ट्रक लेकर के शुक्रवार को उन्नाव गया हुआ था। उन्नाव में ढाबा पर खाना खाते समय नजर उसकी दुर्गा चौहान पर पड़ गई तो ढाबे वाले ने कहा कि यह भी आजमगढ के चौहान है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद उसने इस बात की सूचना सवरुपुर निवासी चंद्रशेखर चौहान को दी। चंद्रशेखर चौहान ने भरौली के प्रधान दिलीप चौहान को उन्नाव के ढाबा पर दुर्गा के होने की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर प्रधान दिलीप चौहान सवरुपुर के प्रधान महेश कुमार यादव सहित कई लोग उन्नाव गए और उन्नाव के ढाबा से दुर्गा चौहान को पकड़कर के रविवार की देर रात जीयनपुर कोतवाल के सामने हाजिर कर दिया। कोतवाल संतलाल यादव ने कहा कि अपहरण का मुकदमा दर्ज है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment