.

रौनापार : दो सप्ताह से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सगड़ी: आजमगढ़ :  रौनापार थाना क्षेत्र के खौजौली बाजार मे लगभग 15 दिनों से मेन चौक खौजौली बाजार में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर जलने की वजह से  दर्जनों घरो के लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है। जबकि यहाँ पर सरकार का 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का दावा खोखला साबित हो रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर पर जमकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि दो दिनों में यदि ट्रांसफार्मर नही लगा तो सड़क पर वह उतरने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर ट्रास्फार्मर अभी  तक नही बदले जाने और धन उगाही का आरोप लगाया । इसके कारण खौजौली बाजार वासी 15 दिनों से अंधेरे मे रहने को मजबूर  है ।इसी समस्या को लेकर सोमवार को बाजार के लोगो ने खौजौली बाजार मे सुबह सात बजे से नौ  बजे तक जमकर प्रदर्शन किया और स्थानीय सब स्टेशन के कर्मचारीयो के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ धन उगाही का आरोप भी  लगाया। बाजार के लोगो ने कहा की दो सप्ताह से बाजार का ट्रासफार्मर जला पडा़ है कई बार स्टेशन रौनापार को लिखित व मौखिक शिकायतों के बाद भी  नही बदला गया। प्रदर्शन की सूचना पर गॉव के कुछ समाज सेवी आ गये और समझा बुझा कर लोगो को शांत कराऐ तब जाकर लोग माने। इस मौके पर राहुल,पतिराम, अवधेश, रामजीवन, अखिलेश, शिवनाथ, गरजू, दिनेश सीताराम,प्रजापती,रामहंश,एहरेन्द्र, झकरी एनियाज, नुर मुहम्मद, राजकुमार,हरिप्रसाद शिवप्रशाद,कोमल,राजेन्द्र,राहुल पतिराम आदि लोग मौजुद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment