आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे संघन चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को सीआें सदर सचिदानन्द व शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने शहर के विभिन्न बैँको पर औचक चेकिंग किया। साथ बैंको में संदिग्ध दिखने वालों से पूछताछ कर पुस्टि होने के बाद छोड़ दिया गया। वही बैको के आस पास संदिग्ध घूमते नजर आ रहे लोगो से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया और हिदायत देते हुए छोड़ दिया। विभिन्न एटीएमों के पास खड़े लोगो से भी पुलिस ने पूछताछ किया। वही बैंको/एटीएमओं के अन्दर और बाहर लगे सीसी कैमरे की भी जाचं किया गया। इस सबंध में शहर कोतवाल ने बताया कि चेकिंग अभियान के तहत कुछ संदिग्ध दिखने वालों को कोतवाली लाया गया और आईडी दिखानें पर ही उन्हे छोड़ दिया गया और हिदायत दी गई। बता दे कि आये दिन हो रहे एटीएमों पर साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने कड़ा रूप अपनाया है और अपने मातहतों को कड़े निर्देश दिया है कि सभी एटीएम व बैको पर संदिग्ध दिखने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। निर्देश मिलने पर हरकत में आई शहर कोतवाली थाने की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और कार्रवाई भी किया। शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों को चालान कर दिया जा रहा है । सोमवार को 27 वाहनों का चालान हुआ और जुर्माना के तौर पर 46 सौ रूपये वूसले गये है। पुलिस की इस कार्रवाई की लोगो ने प्रशंसा किया।
Blogger Comment
Facebook Comment