आजमगढ़। एसोसिएशन फार एडवोकेसी एण्ड लीगल इनीशिएटिव के तत्वावधान में रविवार को पुलिस लाइन में एक आयोजन कर पुलिसकर्मियों को महिला उत्पीड़न के खिलाफ जंग के गुरू सिखाये गये। आली संस्था के तारिक शफीक ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं के साथ बढ़ती अत्याचार की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस की भूमिका संवेदनशील व कारगर होनी चाहिए। उत्पीड़ित महिला के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करे और उसे मजबूत कानूनी कार्यवाही के द्वारा न्याय दिलाते हुए अभियुक्त अपराधियों को सलाखों के पीछ भेजे इन बिन्दूओं पर विशेष रूप से जानकारी दी गयी। इस मौके पर एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह,शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित, अंशुमाला, शबीना, शुभागी, आंचल, मनीष, तारिक लीला एवं अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment