.

लाइफलाइन अस्पताल में लकवा रोग के लक्षण एवं निदान पर हुई गंभीर परिचर्चा

आजमगढ़ : नगर के लाइफ लाइन हास्पिट के सभागार में रविवार को लकवा रोग विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में लकवा रोग के लक्षण एवं निदान के सम्बन्ध में उपस्थित चिकित्सकों को बारीकियाँ बतायी गयी। बतौर मुख्य वक्ता डॉक्टर अनूप कुमार सिंह यादव ने बताया कि जब मरीज अचानक किसी एक अंग में सूनापन, कमजोरी, आँखों की रोशनी जाना, आवाज चला जाना महसूस करते तो तत्काल 4.30 घण्टे के अन्दर थ्राम्बोलिसिस उपचार प्रदान किया जाय तो उसे लकवा रोग से मुक्ति दिलाई जा सकती है। उन्होंन बताया कि लाइफ लाइन हास्पिटल में ही लगभग 50 लकवाग्रस्त मरीज का सफल इलाज किया जा चुका है। परिचर्चा में मुम्बई से आये डॉ. रोहित गोड़वाली ने लकवा के इलाज की नवीन आधुनिक तकनीक पर विस्तार से प्रकाश डाला। परिचर्चा में डॉ. केएन सिंह, डॉ.गायत्री, डॉ.स्वस्ति सिंह, डॉ. राजनाथ सिंह, डॉ. पीयूष सिंह आदि अनेक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। परिचर्चा का संचालन डॉ. निखिलेश चतुर्वेदी ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment